अगले 5 दिनों तक मेहरबान रहेगा मानसून
बिहार में मानसून का असर अब पूरी तरीके से सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बरिश पूर्णिया के अमौर में 172.6 मिमी और खगड़िया के बालतारा में 147.8 मिमी हुई है। बीते दो दिनों में वज्रपात से 9 लोगों की जान चली गई।
बांका में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। समस्तीपुर और मधुबनी में सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। राजधानी मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया में भारी बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है। अगले पांच दिनों तक सूबे में झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून जून महीने में बिहार से रुठा रहा, लेकिन महीने के अंतिम दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। अब मानसून की सक्रियता बढ़ने से पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की माने तो मानसून फिलहाल उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर नागालैंड तक फैला हुआ है। इससे जुड़ा एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और हिमालयी क्षेत्र तक विस्तृत है। इसके प्रभाव से पटना समेत राज्य भर में कहीं मूसलाधार, कहीं भारी तो कहीं मध्यम से आंशिक बारिश अगले चार से पांच दिनों तक होगी।
दो दिन में 9 की मौत
शुक्रवार को नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की हो गई है। मृतकों में आनंदी सिंह के बेटे मोनू कुमार(22), देवनारायण सिंह के बेटे अजय कुमार (20) और अनिल झा का 19 साल का बेटा सोसा कुमार शामिल हैं। सभी लोग खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। इससे पहले गुरुवार को 8 लोगों की मौत हुई।
बारिश में खेलने के दौरान शेखपुरा के राजोपुर गांव निवासी चंदन (8) और कबीरपुर गांव की बिपाशा (12) और जमुई के सिकंदरा निवासी दिलखुश (14) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, इससे इनकी मौत हो गई। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से फतेहपुर (गया) में किसान रामविलास यादव (50), हसनपुरा (सीवान) में वार्ड सदस्य चंद्रावती देवी (45) और पैना गांव (मधेपुरा) के मो. रेहान (35) की जान चली गई।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम को संपादित करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघ गर्जन के दौरान पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
कहां-कितनी बारिश
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज भी तेज बारिश को लेकर के पूर्वानुमान जारी किया गया है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ साथ 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावनाएं जताई गई है। बता दें कि शुक्रवार को पटना में मानसून की पहली जोरदार बारिश की वजह से पटना पानी-पानी हो गया। राजधानी के कई पॉश इलाकों में जल जमाव हो गया था। इसके साथ ही विधायक और जज आवास के सामने की सड़क धंस गई थी।
पटना सहित 12 जिलों का तापमान 30 डिग्री के नीचे
Comments